बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. BSNL festival offer
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (22:55 IST)

बीएसएनएल की त्योहारी पेशकश, 10 दिनों के लिए एसटीवी 78 का प्लान

बीएसएनएल की त्योहारी पेशकश, 10 दिनों के लिए एसटीवी 78 का प्लान - BSNL festival offer
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दिवाली के अवसर पर नए एसटीवी 78 की पेशकश की है।
 
 
बीएसएनएल ने सोमवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि इस एसटीवी के अंतर्गत असीमित डाटा, असीमित वॉयस कॉल एवं असीमित वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी। इस एसटीवी की वैधता 10 दिनों के लिए है। यह ऑफर पूरे देश में सोमवार से ही उपलब्ध हो गया है।
 
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारों के इस पावन पर्व दुर्गा पूजा, दशहरा तथा दिवाली में एसटीवी 78 सभी उपभोक्ताओं के लिए उपर्युक्त है। इससे वे इस मौसम में अपने मित्रों तथा परिवार के साथ जुड़े रहने को सक्षम होंगे। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में पेट्रोल व सीएनजी पंप 22 अक्टूबर को रहेंगे बंद