बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Biscuits packets insects
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (19:09 IST)

बिस्किट के पैकेट में निकले कीड़े, मुआवजा देने का आदेश

Biscuits
ठाणे। यहां एक उपभोक्ता अदालत ने बिस्किट बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी पार्ले और एक खुदरा विक्रेता को कीड़े लगे बिस्किट का एक पैकेट बेचने को लेकर एक उपभोक्ता को 35,000 रुपए का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है।
 
ठाणे के अतिरिक्त जिला उपभोक्ता निवारण मंच ने मोहम्मद जुबेर शेख की एक शिकायत पर इस सप्ताह की शुरुआत में यह आदेश जारी किया है। शिकायत में कहा गया था कि उसने नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में 25 रुपए का पार्ले जी बिस्किट का एक पैकेट खरीदा था और उसने इस पैकेट के अंदर कीड़े पाए थे।
 
संपर्क किए जाने पर पार्ले के 'केटेगरी हेड फॉर बिस्किट' मयंक शाह ने कहा कि कंपनी इस आदेश से अवगत नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आजादी के 70 साल बाद एक गांव में पहुंची बिजली व बस सेवा!