गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Big fall in gold and silver prices
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (12:10 IST)

सोने-चांदी के भावों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमती धातुओं के भाव

सोने-चांदी के भावों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमती धातुओं के भाव - Big fall in gold and silver prices
नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में जारी उथल-पुथल की वजह से गुरुवार सुबह भारतीय वायदा बाजार में भी सोना-चांदी सस्‍ते हो गए। आज गुरुवार को सोने की कीमत 50,600 रुपए के आसपास है जबकि चांदी 57 हजार से नीचे बिक रही है। आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 171 रुपए टूटकर 50,631 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 50,725 रुपए के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी की वजह से जल्‍द कीमतों में गिरावट दिखने लगी। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.34 फीसदी नीचे व्यापार कर रहा है।
 
सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी नरमी देखी गई है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 273 रुपए घटकर 56,854 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 56,950 रुपए के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी की वजह से जल्‍द ही कीमतों में गिरावट दिखने लगी। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.48 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग कर रही है।
 
अमेरिका में इस समय कई बड़ी आर्थिक घटनाओं में एक तो डॉलर 20 साल के शीर्ष पर पहुंच गया है जिससे सोने की कीमत पर दबाव बढ़ रहा है, दूसरी ओर महंगाई भी 41 साल के अपने चरम पर है और निवेशकों का रुझान सोने से हट गया है। इसके अलावा ब्‍याज दरों में लगातार इजाफा होने से निवेशकों को जमाओं पर बेहतर रिटर्न मिलने लगा है जिससे उनका ध्‍यान सोने जैसे एसेट में पैसे लगाने से हट रहा है।
ये भी पढ़ें
केरल में सामने आया Monkeypox का संदिग्ध मामला, नमूने भेजे जांच के लिए