1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold fell by Rs 242
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 20 जून 2022 (19:07 IST)

सोने में रही 242 रुपए की गिरावट, चांदी भी 770 रुपए फिसली

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 242 रुपए घटकर 50,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,997 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 770 रुपए लुढ़ककर 60,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 61,230 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,839 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि जिंस बाजार कॉमेक्स में सोने की कीमत मामूली चढ़कर 1,839 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। डॉलर के मूल्य में गिरावट और बॉण्ड प्रतिफल कम होने से सोने की कीमतों को समर्थन मिला।
ये भी पढ़ें
'अग्निपथ योजना' के विरोध में लिखा भड़काऊ पोस्ट, कानपुर देहात पुलिस ने एक को किया गिरफ्‍तार