सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. टीसीएस ने फेल्डा प्रोडाटा से किया करार
Written By भाषा

टीसीएस ने फेल्डा प्रोडाटा से किया करार

सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मलेशियाई में सूचना प्रौद्योगिकी सेवा और समाधान के कारोबार के लिए फेल्डा प्रोडाटा सिस्टम्स से हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां मिल कर आईटी सेवा एवं समाधान का विकास और वितरण करेंगी।

टीसीएस ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियां अवसरों की पहचान करेगी और सरकारी एजेंसियों से आईटी सेवाओं के लिए आर्डर लेने का प्रयास करेंगी।

टीसीएस के अध्यक्ष विश अय्यर (एशिया प्रशांत) ने कहा कि इस गठजोड़ की पूरी क्षमता का मकसद मलेशियाई ग्राहकों के लिए टीसीएस के वैश्विक अनुभव तथा प्रोडाटा की क्षमताओं को एक साथ जोड़ना है। (भाषा)