• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. Mars in 7th house lal kitab
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (17:52 IST)

मंगल यदि है सातवें भाव में तो रखें ये 5 सावधानियां, करें ये 5 कार्य और जानिए भविष्य

मंगल यदि है सातवें भाव में तो रखें ये 5 सावधानियां, करें ये 5 कार्य और जानिए भविष्य - Mars in 7th house lal kitab
मंगल मकर में उच्च का कर्क में नीच का होता है। लाल किताब के अनुसार मंगल नेक और मंगल बद होता है। दसवें घर में मंगल है तो उसे उच्च का माना जाएगा और सातवें घर में है तो नीच का माना जाएगा। लेकिन यहां घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
 
 
कैसा होगा जातक : यहां यदि मंगल है और वह नेक और धर्मात्मा है तो उसकी पालना करने वाले भगवान विष्णु हैं। बेशुमार दौलत मिलेगी। इंसाफ पसंद है तो मुसिबत के वक्त सहारा मिलेगा। यदि मंगल सप्तम में हो या उस पर क्रूर दृष्टि डाल रहा हो, तो पारिवारिक व वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहेगा।
 
 
पांच सावधानियां
1. तोता-मैना या कोई अन्य पक्षी ना पालें।
2. घर के पास यदि खाली कुवां है तो दुख का कारण।
3. बहन या बुआ द्वारा मिली चीज अपने पास न रखें।
4. माँस और मदीरा का सेवन न करें और गाने-बजाने का शौक न पालें।
5. पत्नी से संबंध अच्‍छे रखें। झूठ और झूठी गवाही से बचें।
 
 
ये पांच कार्य करें
1. घर में ठोस चांदी रखें।
2. साली, मौसी, बहन, बेटी और बुआ को मिठाइयां बांटें। 
3. पत्नी को चांदी की चूड़ी लाल रंग करके पहनाएं। 
4. हनुमान चालीसा पढ़ें।
5. शुक्र और बुद्ध का उपाय करें।