बुध यदि है तीसरे भाव में तो रखें ये 5 सावधानियां, करें ये 5 कार्य और जानिए भविष्य
कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन यहां तीसरे घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
कैसा होगा जातक : दीमक की तरह। तेज दिमाग और सतर्क रहने वाला व्यक्ति। वह कभी भी कुछ भी कर सकता है और उसके करने का किसी को भी इल्म नहीं हो सकता। इसे ऐसा व्यक्ति माना गया है जिसका साया नहीं बनता अर्थात भूत। बुध का सबसे बुरा फल कुंडली के तीसरा और 12वें घर में मिलता है।
5 सावधानियां :
1. जुबान को बस में रखें।
2. लोगों का सम्मान करें और उनकी भावनाओं की कद्र करें।
3. ईमानदारी छोड़ दे तो शुभ प्रभाव खत्म हो जाएगा।
4. मांस, मदिरा और व्याभिचार से दूर रहें।
5. बेटी, बहन, बुआ और साली से अच्छे संबंध रखें।
क्या करें :
1. बृहस्पति का दान करें।
2. हनुमान चालीसा पढ़ें।
3. फिटकरी से दांत साफ करें।
4. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
5. साबूत मूंग रात में भिगोकर सुबह पक्षियों को डाले 43 दिन तक। हो सकें बकरी दान करें।