लखीमपुर के बाद क्या यूपी में होगी कांग्रेस की वापसी? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब...
लखीमपुर हिंसा के बाद से उत्तरप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। पंजाब के सीएम चन्नी, कांग्रेस नेता सिद्धू समेत कई कांग्रेसी दिग्गज लखीमपुर से लेकर बहराइच तक दौड़ लगा रहे हैं।
हालांकि इस मामले में प्रशांत किशोर का मानना है कि लखीमपुर से कांग्रेस की वापसी की उम्मीद एक गलतफहमी है।
अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस का नाम लिए बिना लिखा है कि जो लोग या पार्टियां यह सोच रही हैं कि 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' के सहारे विपक्ष की तुरंत वापसी होगी वे गलतफहमी में हैं। उनको निराशा ही हाथ लगेगी। उन्होंने आगे लिखा है कि दुर्भाग्य से 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' की जड़ों और उनकी संगठनात्मक संरचना में बड़ी कमियां हैं। फिलहाल इस समस्या को कोई समाधान भी नहीं है।
कांग्रेस में जारी घमासान को देखते हुए प्रशांत किशोर की टिप्पणी को काफी अहम माना जा रहा है। बंगाल चुनाव के बाद अटकलें थी कि पीके कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं, लेकिन उनके इस ट्वीट ने सभी अटकलों पर लगभग विराम लगा दिया है।