नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से यूपी पुलिस करेगी पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट में भी आज इस मामले में सुनवाई। पल-पल की जानकारी...
02:59 PM, 8th Oct
-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है।
-आशीष मिश्रा के आवास के बाहर चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि कल पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
02:42 PM, 8th Oct
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए कदमों से संतुष्ट नहीं है।
-लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया।
-सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपियों को गिरफ्तार ना करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से कहा : आप क्या संदेश दे रहे हैं।
-अदालत ने यूपी सरकार से कहा कि क्या आप देश में हत्या के अन्य मामलों में भी आरोपियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं?
-उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से उसका यह संदेश देने को कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में सबूत नष्ट ना हों।
11:52 AM, 8th Oct
-मंत्री के बेटे को तलब करना औपचारिकता है, निष्पक्ष जांच के लिए वह इस्तीफा दें : अखिलेश
-अखिलेश ने कहा कि अजय मिश्रा के बेटे को सम्मन भेजना एक औपचारिकता है।
-सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार जागी है। मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा उनसे पूछताछ करने वाले अधिकारी को पहले उन्हें सलाम मारना होगा और फिर सवाल पूछना होगा और जाने से पहले उन्हें फिर से सलाम करना होगा।'
11:25 AM, 8th Oct
-गृह राज्य मंत्री का पुत्र आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा।
-उसे लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे तलब किया गया था।
-जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गये हैं।
हिंसा में रविवार को चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे।
09:01 AM, 8th Oct
-सपा प्रमुख अखिलेश यादव बहराइच के लिए रवाना हुए।
-सहारनपुर से लखीमपुर रवाना हुए नवजोत सिंह सिद्धू।
08:55 AM, 8th Oct
-लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है।
-नोटिस के अनुसार आशीष मिश्रा को शुक्रवार की सुबह 10 बजे खीरी में पुलिस के सामने पेश होना होगा।
-नोटिस में कहा गया है कि तिकुनिया जनपद के खीरी के संबंध में जो भी तथ्य आपके संज्ञान में है, उन्हें बताने के लिए आपको निर्देशित किया जाता है।
08:54 AM, 8th Oct
-लखीमपुर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी यूपी सरकार।
-शीर्ष अदालत ने गुरुवार को मांगी थी केस से जुड़ी जानकारी।