• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

सबसे हल्के ग्रह की खोज

पृथ्वी ग्रह
अंतरिक्ष
FILE
विज्ञानियों ने धरती के द्रव्यमान से मिलते-जुलते एक एक्जोप्लैनेट (सौरमंडल के बाहर का ग्रह) को खोजा है, जो अल्फा सेंटौरी तारामंडल में एक तारे का चक्कर लगा रहा है


सूर्य जैसे तारे का चक्कर लगाने वाला यह अभी तक मिला सबसे हल्का एक्जोप्लैनेट है। इसे चिली स्थित ईएसओ ला सिला वेधशाला से ढूंढ़ा गया है।

अल्फा सेंटौरी अंतरिक्ष के दक्षिणी भाग में स्थित सबसे चमकीले तारामंडलों में से एक है और हमारे सौरमंडल का सबसे नजदीकी (सिर्फ 4.3 प्रकाश वर्ष दूर) तारामंडल है। इस खोज की विस्तृत जानकारी ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित की गई है। (भाषा)