• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. Sun stripping away Martian atmosphere, left dry planet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 नवंबर 2015 (14:00 IST)

सुलझा बड़ा रहस्य, इसलिए निर्जन है मंगल ग्रह

सुलझा बड़ा रहस्य, इसलिए निर्जन है मंगल ग्रह - Sun stripping away Martian atmosphere, left dry planet
लंदन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आखिरकार उस कारण का पता लगाने में सफल रही जिसके कारण मंगल पर जीवन की संभावनाएं खत्म हो गईं और यह एक निर्जन ग्रह के रूप में परिणित हो गया। ब्रिटेन के दैनिक डेली मेल के अनुसार मंगल पर पानी और जीवन की संभावनाओं की खोज में लगे नासा के अनुसंधानकर्ताओं ने खुलासा किया है कि मंगल पर जीवन की संभावनाओं को खत्म करने वाला और कोई नहीं सूर्य ही है। सौर ज्वालाओं के कारण लाल ग्रह पर मौजूद पानी सूख गया और वायुमंडल भी नष्ट हो गया।
यह प्रक्रिया आज भी जारी है और सूर्य से निकलने वाली इन गर्म ज्वालाओं के कारण मंगल के बाहरी वायुमंडल में आज भी क्षय हो रहा है। नासा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अब मंगल के निर्जन होने का रहस्य का खुल चुका है। सूरज ने ही इस ग्रह से पानी और वायुमंडल को छीन लिया और आखिरकार यह जीवनविहीन ग्रह के रूप में परिणित हो गया। (वार्ता)