• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 19 जुलाई 2011 (09:06 IST)

सुपर बैटरी से चंद सेकेंड में होगा मोबाइल चार्ज

सुपर बैटरी से चंद सेकेंड में होगा मोबाइल चार्ज -
ND
कल्पना कीजिए कि आपका आईफोन या मोबाइल चंद सेकेंड में चार्ज हो जाएं। जी हां, आपका यह सपना अब जल्द पूरा होने वाला है क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसी सुपर बैटरी बनाने का दावा किया जो न सिर्फ चंद सेकेंड के अंदर मोबाइल को चार्ज कर देगी बल्कि मोबाइल को हमेशा के लिए भी चार्ज कर सकती है।

मोनाश यूनिवर्सिटी के डेन ली के नेतृत्व में ईजाद की जा रही इस सुपर बैटरी को ग्रेफाइट और पानी के मिश्रण से बनाया जा रहा है जो लीथियम आइन बैटरी से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

एडवांस मैटेरियल जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिक ग्रेफाइन नाम के एक पदार्थ पर काम कर रहे हैं जिसे अल्ट्राफास्ट इनर्जी स्टोरेज के लिए अगली पी़ढ़ी का पदार्थ माना जा रहा है।

ली ने बताया कि अगर एक बार ग्रेफाइन का इस्तेमाल कुशलतापूर्वक कर लिया तो आपका मोबाइल चंद सेकेंड में चार्ज हो जाएगा। ग्रेफाइन को आमतौर पर ग्रेफाइड से तो़ड़कर निकाला जाता है जिसका इस्तेमाल पेंसिल आदि में किया जाता है। यह रासायनिक रूप से बहुत स्थायी और मजबूत होता है। (एजेंसी)