गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 2 अप्रैल 2011 (17:11 IST)

बिल्लियों से एलर्जी, जल्द मिलेगी राहत

बिल्ली
बिल्लियों की वजह से होने वाली एलर्जी के कारण खुजली, छींक और आँखों से पानी आने जैसी समस्याओं से परेशान रहने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है।

‘द डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार कनाडा के ऑन्टारियो स्थित मैकमास्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मार्क लार्चे की अगुवाई में वैज्ञानिकों का एक दल इसे दूर करने के लिए एक टीका विकसित कर रहा है।

इस टीके के प्रारंभिक परीक्षणों से यह पता चला है कि यह मौजूदा उपचार से काफी प्रभावी और सुरक्षित है। वैज्ञानिकों के अनुसार एलर्जी से प्रभावित होने वाले लोगों में एक बड़ी संख्या इस तरह की एलर्जी से प्रभावित लोगों की है। यह एलर्जी बच्चों में दमा की भी मुख्य वजह है।

अब तक 88 लोगों पर किए गए इस टीके के परीक्षण में यह पता चला है कि इससे 40 प्रतिशत तक राहत मिलती है। (भाषा)