1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

बगैर हार्मोन वाली गर्भनिरोधक गोलियाँ

गर्भनिरोधक गोली
ND
पहली बार वैज्ञानिकों ने ‘शुक्राणु’ और ‘अंडाणु’ के बीच निषेचन के आकर्षण का पता लगाया है जिसकी वजह से निषेचन की प्रक्रिया संपन्न होती है जिससे बगैर हर्मोन वाली गर्भनिरोधक गोली के विकास की संभावनाएँ बढ़ गई हैं।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक दल ने इस बारे में प्रयोगशाला स्तर पर परीक्षण किए हैं। परीक्षणों में पता लगा है कि निषेचन के लिए तैयार अंडाणु से विशेष हार्मोन निकलता है। यह हार्मोन शुक्राणु को अपने पास बुलाने के लिए भेजे गए संदेश की तरह काम करता है। अंडाणु के इस संदेश पर शुक्राणु एक सेकंड से भी कम वक्त में प्रतिक्रिया देता है।

डेली मेल के रिपोर्ट अनुसार अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस अनुसंधान का मतलब यह है कि निषेचन के लिए ओवम से निकलने वाले इस हार्मोन रूपी संदेश को रोकने के लिए बगैर हार्मोन वाली गर्भनिरोधक गोली भी बनाया जा सकती है।

डॉक्टर पोलिना लिशको के नेतृत्व में हुआ यह अनुसंधान विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित हुआ है। अनुसंधानकर्ताओं ने यह पता करने के लिए की आखिर एक शुक्राणु निषेचन के लिए तैयार अंडाणु को कैसे पहचानते हैं, चूहे और मानव शुक्राणु पर अनुसंधान किया। (भाषा)