• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

दो पैग वाइन भी खतरनाक

दो पैग वाइन भी खतरनाक -
FILE
महिलाएं कृपया ध्यान दें। यदि आप रोज वाइन की शौकीन हैं तो अपनी यह आदत बदल डालिए क्योंकि एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि रोज दो पैग वाइन महिलाएं में स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा देती है।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और बोस्टन के ब्रिघम एंड वीमेन अस्पताल के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि सप्ताह में तीन से छह प्याले वाइन पीने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा 15 फीसदी बढ़ जाता है लेकिन उन महिलाओं में इस खतरे की आशंका 51 फीसदी तक बढ़ जाती है जो रोजाना कम से कम दो प्याले वाइन पीती हैं। यह प्रतिशत उन महिलाओं से तुलना पर आधारित है जो कभी शराब का सेवन नहीं करती हैं।

अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं 18 साल से ही रोजाना शराब का सेवन करने लगती हैं, वे 40 के बाद इसमें थोड़ा सा कमी भी करे तो भी उनमें ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम बढ़ जाते हैं।

शोधकर्ताओं के अनुसार शराब महिलाओं में सेक्स हार्मोन एस्ट्रेजोन के स्तर को बढ़ा देती है जिसके बारे में माना जाता है कि यह स्तन कैंसर का कारण बनने वाले ट्यूमर को उत्पन्न करता है।

अपने शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 30 से 55 साल आयु वर्ग की 105986 महिलाओं के रिकॉर्ड को खंगाला। 30 सालों तक हुए इस अध्ययन में देखा कि किस प्रकार 7690 महिलाओं में स्तन कैं सर पैदा हुआ।

अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं रोज 4 यूनिट तक वाइन लेती थीं, उनमें 50 फीसदी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के ट्यूमर पाए गए। (भाषा)