• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

कुत्ता पालों, बच्चे रहेंगे एक्टिव

कुत्ता पालों, बच्चे रहेंगे एक्टिव -
FILE
अब आपको कुत्तों से सावधान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, एक नए अध्ययन में ब़ड़ी ही रोचक बात सामने आई है कि जिन परिवारों में कुत्ते पाले जाते हैं उनके बच्चे दूसरे बच्चों की अपेक्षा काफी चपल और क्रियाशील होते हैं।

इसका सबसे ब़ड़ा फायदा यह है कि शारीरिक गतिविधियाँ अधिक होने के चलते ऐसे बच्चे मोटापे से ग्रस्त नहीं होते। लंदन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि जिन घरों में कुत्ते पाले जाते हैं उनमें बच्चों की शारीरिक गतिविधियाँ दूसरे घरों के बच्चों की तुलना में ग्यारह मिनट अधिक होती हैं।

इसके लिए शोधकर्ताओं ने नौ से 10 साल की उम्र के 2065 बच्चों पर सात दिनों तक अध्ययन किया और उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी।

अध्ययन में लंदन, बकिंघम और लीसेस्टर के 78 स्कूलों के बच्चे शामिल किए गए। इनमें से 202 बच्चों ने कुत्ते पाल रखे थे। शोधकर्ताओं के सामने जो परिणाम आए वे बेहद चौंकाने वाले रहे। जिन बच्चों के घरों में कुत्ते नहीं थे अध्ययन में उनके मुकाबले कुत्ता पालने वाले घरों के बच्चों की शारीरिक गतिविधियाँ 11 मिनट अधिक पाई गईं। (एजेंसियाँ)