Last Modified: लंदन ,
शनिवार, 9 जुलाई 2011 (09:44 IST)
एक गोली खाइए और भूख को भगाइए
अगर आप काम की व्यस्तता के कारण संतुलित भोजन नहीं ले पाते हैं तो वंडर पिल लेकर अपनी भूख मिटा सकते हैं। जी हां, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इसकी एक गोली में संपूर्ण डाइट है।
हॉलीवुड के कलाकारों ने तो इसे अपना लिया है लेकिन अपने यहां सिलेब्रिटी से लेकर एक्सपर्ट्स तक कुदरती भोजन को ही तरजीह देने की बात कह रहे हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही यह पिल आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की जगह ले लेगी। वैसे अगर मुमकिन हुआ तो इवनिंग स्नैक्स के लिए भी एक अलग पिल होगी। इस गोली को बनाने वाली कंपनी ने इसे 'जूस प्लस' का नाम दिया है। फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन में इस दवा की काफी मांग है।
कंपनी का दावा है कि इसे 17 अलग-अलग अनाज व हरी चीजों से तैयार किया गया है। यही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि इसमें वही सब गुण हैं जो आपको दिन के पांच मील्स से चाहिए होते हैं। इसमें रोजाना लिए जाने वाले सभी पोषक तत्वों को शामिल किया गया है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि व्यस्त होने के बावजूद अब सभी लोग रोजाना की जरूरत के विटामिंस व दूसरे पोषक तत्व इसके माध्यम से ले सकते हैं। (एजेंसी)