• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By ND

अंतरि‍क्ष से नि‍कली लाइफ लाइन

अंतरि‍क्ष से नि‍कली लाइफ लाइन -
आज पृथ्वी पर बेशक हमारा साम्राज्य है लेकिन हमारे जीवन की शुरुआत पृथ्वी पर नहीं बल्कि अंतरिक्ष में हुई थी। यह बात पूरी तरह आधिकारिक है। नए अध्ययन में इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि जीवन की उत्पत्ति से संबंधित कच्चा माल सुदूर अंतरिक्ष से क्षुद्रग्रह के चट्टानों से लिपटकर धरती पर आया।

नासा के शोध में कहा गया है कि व्यापक तरह के एस्टोरॉयड्स में एमिनो एसिड की तरह की रचना बनाने का गुण विद्यमान था। इसी एमिनो एसिड से जीवन की उत्पत्ति संभव हो सकी। इस एमिनो एसिड के दो किस्म सीसे के आकार में धरती पर आई जिसे लेफ्ट और राइट हैंडेड एमिनो एसिड नाम दिया गया।

बाद में प्रकृति में सिर्फ लेफ्ट हैंडेड एमिनो एसिड का अस्तित्व ही रह सका। मार्च 2009 में नासा के वैज्ञानिकों ने क्षुद्रग्रह पर अध्ययन करते हुए पाया कि इसमें लेफ्ट हैंडेड एमिनो एसिड की अत्यधिक मात्रा मौजूद है। यह एमिनो एसिड कार्बन से समृद्ध एस्टोरॉयड्स से ही धरती पर आया।

इस खोज से इस बात का पता चला है कि लेफ्ट हैंडेड जीवन की शुरुआत अंतरिक्ष में हो गई थी । एस्टोरॉयड्स ने धरती पर जीवन के लिए कच्चा माल मुहैया कराया जिससे यहां जीवन की उत्पत्ति हुई है।