तीन दोस्तों क्रेग लेविस, फिलिप लेविस और ल्यूक मोंक्स के लिए यह बड़ी अजीब घटना थी। एक सुबह जब वे उठे और बाजार गए तो उन्होंने देखा कि बाजार में उनके पोस्टर लगे हैं और लिखा है "वांटेड"। यह देखकर तीनों हक्का-बक्का रह गए। तीनों को पता चला कि एक शॉपिंग मॉल में हुई चोरी के मामले में पुलिस को इनकी तलाश है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में इन तीनों की तस्वीर देखी और फिर संदेह के आधार पर इनके पोस्टर जारी कर दिए। अब ये तीनों परेशान हो गए। तीनों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उनकी गलती क्या है। इन तीनों में से एक तो सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था और उसे डर था कि इस पोस्टर से उसकी नौकरी जा सकती है। तीनों कुछ दिन परेशान रहे फिर क्रेग लेविस पुलिस के पास गया और उसने जाकर बता दिया कि उसने कोई चोरी नहीं की है। पुलिस ने गलत पोस्टर जारी कर दिया है। पुलिस ने कहा कि यह गलती हो सकती है। पुलिस ने तीनों दोस्तों से माफी माँगी। कहते हैं ना साँच को क्या आँच।