शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
  6. जैसी करनी वैसी भरनी
Written By ND

जैसी करनी वैसी भरनी

Facebook | जैसी करनी वैसी भरनी
दो महिलाएँ आपस में फेसबुक पर मित्र बनीं। दोनों के बीच बातें होने लगी और दोनों एक-दूसरे को शुभकामना भेजने लगी। दोनों महिलाओं ने जब अपनी शादी के फोटो एक-दूसरे को भेजे तो वे यह देखकर चौंक उठीं कि दोनों का पति तो एक ही व्यक्ति है।

दोनों ने आपस में बात की तो पता चला कि यह हमशक्ल वाला मामला नहीं है बल्कि चेंग नाम के व्यक्ति ने इन दोनों महिलाओं से विवाह किया है। बस फिर क्या था दोनों महिलाओं ने चेंग के खिलाफ शिकायत की और चेंग अब मुसीबत में हैं। झूठ थोड़े दिन छुप सकता है ज्यादा दिन नहीं। चेंग को भी यह बात पता चल गई है।