शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. बाल साहित्य : दादी मां मेरी प्यारी-प्यारी
Written By

बाल साहित्य : दादी मां मेरी प्यारी-प्यारी

बाल साहित्य : दादी मां मेरी प्यारी-प्यारी - बाल साहित्य : दादी मां मेरी प्यारी-प्यारी
-शालू निचलानी, इंदौर
 
दादी मां मेरी प्यारी-प्यारी 
मुझको कहती राजकुमारी,
 

 
अच्छी-अच्छी बातें कहती 
मैं रूठूं तो मुझे मनाती,
नए-नए पकवान खिलाती 
फल खिलाती, दूध पिलाती।
 
रंग-बिरंगी ड्रेस दिलाती 
मंदिर व पार्क ले जाती, 
मम्मी के गुस्से से बचाती 
अपनी गोद में मुझे सुलाती।
 
घोड़ा-हाथी बनके घुमाती 
नित नई कहानी सुनाती, 
खेल-खेल में मुझे पढ़ाती 
भले-बुरे का भेद बताती। 
 
ऐसी मेरी प्यारी दादी।