सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. poem on school

बच्चों की कविता : स्कूल का बस्ता

बच्चों की कविता : स्कूल का बस्ता - poem on school
आजकल भारी हुआ, स्कूल का बस्ता,
लग रहा है बददुआ, स्कूल का बस्ता।
 
बचपने को कर गया, बूढ़ा मेरा बच्चा, 
कह रही दादी-बुआ, स्कूल का बस्ता।
 
दोस्त कहते हो जिसे, यह बात झूठी है, 
हाय अब दुश्मन हुआ, स्कूल का बस्ता।
 
पीठ पर कुछ इस तरह, लादा गया है ये, 
बैल के सिर पर जुआ, स्कूल का बस्ता।
 
फेंक आया है कबाड़े में मेरा बेटा,
भाड़ में जाए मुआ, स्कूल का बस्ता।
 
ये भी पढ़ें
कविता : बूढ़े होंगे हम...