नववर्ष पर कविता : आया नया साल…
-एमएल मोदी (नाना)
लो बीत गया एक साल,
आया नया साल।
लेके सपने हजार,
आया नया साल।
नववर्ष का सूरज उगा है,
मन आज खिल उठा है।
हम सबके हैं नए सपने,
सपने हो जाएं अपने।
कह 'नाना' नया वर्ष जब आए,
हर रोज नई खुशियां लाए।
नई उम्मीदों, नई आशाओं को लेकर,
आया नया साल!