रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Child Poem My Family

बाल कविता : मेरा परिवार

बाल कविता :  मेरा परिवार - Child Poem My Family
मेरा छोटा सा परिवार ,
इससे हम करते हैं प्यार।
मम्मी-पापा सोनू -भैया,
करते मुझसे प्यार दुलार ।।1।।
 
मम्मी-पापा से कहता है,
मेरा प्यारा भैया सोनू।
हरपल मोनू मुझे सताती,
करो फैसला तो मैं जानूं ।।2।।
 
नहीं तो भाई कह देता हूं,
खट्टी कह दूंगा इस बार।
मेरा छोटा सा परिवार,
इससे हम करते हैं प्यार ।।3।।