प्रस्तुति : निवेदिता भारती
सांता से आप कई सवाल पूछना चाहते होंगे। आप जैसे कुछ बच्चों ने सांता से कुछ सवाल पूछे और सांता ने उन सभी के जवाब भी दिए। तो जानते हैं क्या पूछा बच्चों ने और क्या जवाब दिए सांता ने।
जॉनी: अगर किसी घर में चिमनी न हो तो?
सांता : हो हो हो!!! अगर किसी घर में चिमनी न हो तो मैं अपने जादुई धुएं से चिमनी बना लेता हूं। यह चिमनी मेरे जाने के साथ ही गायब हो जाती है।
रॉनी : अगर हम घर बदल दें तो?
सांता : हो हो हो!!! मैं जादू से तुम्हारा घर खोज लूंगा।
लियो: रेनडियर उड़ते कैसे हैं?
सांता: रेनडियर एक खास किस्म का कॉर्न खाते हैं जिससे उनमें उड़ने की ताकत आती है।
लिसा: सांता आपको दुनिया के सारे बच्चों की भाषा कैसे समझ आती है?
सांता: हो हो हो!!! जादू से ।
कैंडी: आपको खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
सांता: मुझे आप बच्चे क्रिसमस के दिन जो कुकिज और दूध का ग्लास मेरे लिए रखते हो, बहुत पसंद है।
काइली: आपको कुकिज के अलावा क्या पसंद है?
सांता: आप क्रिसमस के दिन अपनी पसंद की जो भी चीज मेरे लिए प्यार से छोड़ देते हो, मुझे बहुत पसंद आती है।
जूली: सांता आप क्रिसमस की एक रात में पूरी दुनिया के बच्चों को गिफ्ट कैसे बांट लेते हैं?
सांता: रेनडियर बहुत तेज उड़ते हैं और जादू से सब हो जाता है।