गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi to be star campaigners in Karnataka assembly elections
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (19:53 IST)

Karnataka Elections : कर्नाटक में खरगे, सोनिया, राहुल समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे स्टार प्रचारक

Karnataka Elections : कर्नाटक में खरगे, सोनिया, राहुल समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे स्टार प्रचारक - Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi to be star campaigners in Karnataka assembly elections
  • कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपी विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची
  • स्टार प्रचारकों में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता
  • सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को होगा मतदान, 13 मई को होगी मतगणना
नई दिल्ली। Karnataka Assembly Elections : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी ने निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

इसमें खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और कुछ अन्य नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक चुनाव के दौरान 200 करोड़ की जब्ती, 1629 FIR