• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. kaise jane ki hanuman kripa hai
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (12:43 IST)

Hanuman kripa: इन 10 लक्षणों से जानें कि हनुमानजी के दूत हैं आपके आसपास

hanuman kripa
Hanuman kripa: यदि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर जाते हैं और नित्य उनकी भक्ति एवं प्रशंसा में लगे रहते हैं तो निश्चित ही हनुमानजी की आप पर कृपा होने वाली है। जब किसी पर हनुमानजी की कृपा हो जाती है तो हनुमानजी अपने दूतों को आपकी रक्षा या मनोकामना की मूर्ति के लिए भेज देते हैं। परंतु आपको कैसे पता चले कि हनुमानजी के दूत आपके आसपास ही है?
1. यदि आपको दो बार किसी बंदर के सपने आए तो आप समझ जाएं कि हनुमानजी की आप पर कृपा है और उनके दूत आपके आसपास सक्रिय हो गए हैं।
 
2. यदि आपको सपने में हनुमाजी या श्रीराम जी किसी भी प्रकार से दर्शन दे तो समझ लें कि उनकी कृपा है आप पर और उनके दूत आपकी रक्षा के लिए आपके पास पहुंच चुके हैं।
 
3. यदि आप किसी घटना दुर्घटना में कई बार बाल-बाल बच जाते हैं तो यह इस बात की सूचना है कि हनुमानजी के दूत आपकी रक्षा के लिए डटे हुए हैं। आपको अपनी भक्ति और बढ़ाने की जरूरत है।
 
4. हनुमानजी यदि प्रसन्न हैं तो ऐसे जातक हर क्षेत्र में प्रगति करते हैं। उसके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा और कष्ट नहीं होता है। उसके हर कार्य आसानी से होते जाते हैं। उसके जीवन में स्थायित्व आ जाता है। यदि ऐसा हो रहा है तो हनुमानजी के दूत आपकी सहायता कर रहे हैं।
5. यदि आप मन, वचन और कर्म से एक और पवित्र हैं। अर्थात आपकी कथनी और करनी में भेद नहीं है तो आप समझ लें कि हनुमानजी की आप पर कृपा है। आप कभी भी झूठ नहीं बोते हैं, किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते, मांस का भक्षण नहीं करते और अपने परिवार के सदस्यों से प्रेमपूर्ण संबंध बनाए रखते हैं तो निश्‍चित ही आप पर हनुमानजी की कृपा है।
 
6. आप पर किसी भी प्रकार से शनि की साढ़े साती, ढैया, महादशा या अन्य किसी भी तरह की शनि पीड़ा का असर नहीं होता है तो निश्‍चित ही आप पर हनुमानजी की कृपा हैं और उनके दूत आपके आसपास ही है।
 
7. निर्भिक, साहसी और शक्तिशाली होकर भी आप नेक न्यायप्रिय और विनम्र हैं तो निश्चित ही आपसे हनुमानजी प्रसन्न हैं। जैसे आप एक अच्छे लीडर, सैनिक, पुलिस या उच्चपदासिन अधिकारी होकर भी विनम्र और सच्चे हैं तो हनुमानजी की आप पर कृपा बनी रहेगी।
 
8. सपने में आप किसी किर्तन में बैठकर हनुमानजी का प्रसाद खा रहे हैं तो आप पर हनुमानजी की विशेष कृपा है।
9. आप कोई भी अच्छे कार्य को करने का सोचे और वह तुरंत ही पूरा हो जाए तो हनुमानजी के दूत आपके आसपास ही है। 
 
10. आपको ऐसा महसूस होने लगे कि आपके आगे पीछे कोई चल रहा है और इससे आप भयभीत भी नहीं हैं तो समझना की आप पर हनुमानजी की विशेष कृपा है। अब आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है।
ये भी पढ़ें
Shukra Gochar : शुक्र का मिथुन राशि में गोचर, 4 राशियों की चमक जाएगी किस्मत