मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. History of bada mangal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 4 जून 2024 (10:19 IST)

Bada Mangal 2024: अवध के नवाब का बड़ा मंगल से क्या है संबंध, जानें इतिहास

Bada Mangal 2024: अवध के नवाब का बड़ा मंगल से क्या है संबंध, जानें इतिहास - History of bada mangal
Bada Mangal 2024: 4 जून 2024 आज मंगल को बड़ा मंगल है जिसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। ज्येष्ठ माह के सभी मंगल को बड़ा मंगल कहते हैं। इस मंगल से जुड़ी एक तो पौराणिक कहानी है और दूसरी इस मध्यकाल की कथा है। यह कथा अवध के नवाब से जुड़ी हुई है। आओ जानते हैं इस संबंध में रोचक जानकारी।
इतिहास : कुछ लोगों के अनुसार बड़ा मंगलवार की शुरुआत करीब 400 साल पहले अवध के नवाब ने की थी। नवाब मोहम्मद अली शाह का बेटा एक बार गंभीर रूप से बीमार हो गया था। उनकी बेगम रूबिया ने कई जगह उसका इलाज करवाया, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। लोगों ने उन्हें बेटे की सलामती के लिए लखनऊ के अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर में मन्नत मांगने को कहा। यहां मन्नत मांगने पर नवाब का बेटा स्वस्थ हो गया।
 
इसके बाद नवाब की बेगम रूबिया ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। वहीं नवाब ने ज्येष्ठ की भीषण गर्मी के दिनों में प्रत्येक मंगलवार को पूरे शहर में जगह-जगह गुड़ और पानी का वितरण करवाया और तभी से ज्येष्ठ माह के मंगल को बड़ा मंगल मानकर इस परंपरा की शुरुआत हुई।
पौराणिक कथा : महाभारत काल में एक बार भीम श्वेत कमल की तलाश में गंधमादन पर्वत पर चले गए वहां उन्होंने एक बुढ़े वानर को रास्ते में लेटे हुए देखा और उससे अपनी पूंछ हटाने के लिए कहा। हनुमानजी ने कहा कि यदि तुम ताकतवर हो तो तुम्हीं हटा लो। भीम ने अपनी पूरी शक्ति से पूंछ हटाने का प्रयास किया लेकिन नहीं हटा पाया। भीम का घमंड चूर चूर हो गया। जब यह घटना घटी थी तब मंगलवार था। इसीलिए इस मंगलवार को बुढ़वा मंगल कहा जाता है।
 
दूसरी कथा के अनुसार सीताजी की खोज करते हुए भगवान श्री राम जी से हनुमान जी का मिलन विप्र (पुरोहित) के रूप में इसी दिन हुआ था। इसलिए ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें
Shani ka gochar 2025: शनि की टेढ़ी नजर से बच नहीं सकती ये 5 राशियां, कर लें 5 उपाय