मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. हनुमान जयंती
  4. Hanuman ji ka shabar mantra
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (14:23 IST)

Hanuman janmotsav 2023 : रात में सोने पर लगता है डर या आते हैं बुरे सपने तो हनुमानजी का ये मंत्र बोलें

Hanuman janmotsav 2023 : रात में सोने पर लगता है डर या आते हैं बुरे सपने तो हनुमानजी का ये मंत्र बोलें - Hanuman ji ka shabar mantra
कुछ लोग हैं जिन्हें रात में कहीं पर भी अकेले में सोने में डर लगता है या बुरे सपने आते हैं। इसकी साथ यदि आप कहीं जंगल में या किसी सुनसान क्षेत्र में रात गुजार रहे हैं और आपको वहां पर किसी भूत प्रेत आदि का डर सता रहा हो तो आप हनुमानजी का एकमात्र यह साबर मंत्र बोलकर निश्‍चिंतता से सो जाएं।
रात्रि में सोते समय यदि भूत-प्रेत आदि का डर लगता हो या जंगल में कहीं अनजान जगह सो रहे हों, तो हनुमानजी का यह चमत्कारिक साबर मंत्र तीन बार पढ़कर निश्‍चिंत होकर सो जाएं। इस मंत्र को पढ़ने के पहले इसे सिद्ध करना होता है। सिद्ध करने के लिए इसका विधि विधान से 1008 बार जप करें और हनुनाजी की पूजा करें। इस मंत्र के सिद्ध होने के बाद हनुमानजी आपकी हर प्रकार से रक्षा करेंगे।
 
साबर मंत्र:-
बिस्तर के आस-पास।
हवेली के आस-पास।
छप्पन सौ यादव।
लंका-सी कोट,
समुद्र-सी खाई।
राजा रामचंद्र की दुहाई।
 
चेतावनी : हनुमानजी के साबर मंत्र पढ़ने या जपने के कुछ नियम होते हैं पहले उन्हें जान लें। साबर मंत्रों को स्वयंसिद्ध माना गया है। इसके बोलते ही संबंधित देवी या देवता जाग्रत हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
श्री मंगलग्रह मंदिर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव