पहली बार दिगंबर जैन पट्टाचार्य पदारोहण
योगीन्द्रसागरजी ने ग्रहण किया पद
इंदौर के इतिहास में पहली बार दिगंबर जैन पट्टाचार्य पदारोहण कार्यक्रम वयोवृद्ध संत आचार्य सीमंधर महाराज के सान्निध्य में खालसा स्टेडियम में संपन्न हुआ। यह पद आचार्य सन्मतिसागर महाराज के शिष्य योगीन्द्रसागरजी ने ग्रहण किया। इस अवसर पर पट्टाचार्य पदारोहण समारोह में योगीन्द्रसागर महाराज ने कहा कि राम, कृष्ण एवं अन्य महापुरुषों को मानने वाले अपने-अपने आराध्य की आराधना करें, किंतु राष्ट्र एवं समाज के लिए एक हो जाएँ। मुट्ठी भर समाज विवाद से बचें, तेरापंथ, बीसपंथ या परंपराओं के विवाद में न उलझें। संगठित रहें, यही मेरा प्रयास रहेगा। विवाद एवं विसंवाद का अंत करके राष्ट्र एवं समाज की सेवा करूँगा। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से समाज एवं राष्ट्र में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण होकर श्रमणचर्या करने वाले अनूठे दिगंबर आचार्य हैं। उपाध्याय संयम सागरजी एवं आचार्य योगीन्द्रसागरजी के संघ के 9 संत भी उपस्थित थे। पदारोहण समिति के अध्यक्ष डॉ. अनुपम जैन ने बताया कि आचार्य पद के संस्कार पं. वृषभसेन के मार्गदर्शन में संपन्न हुए।