बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp working to reduce strain on users eyes, likely to launch redesigned dark mode for web
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (19:04 IST)

WhatsApp में नया बदलाव, नए साल में यूजर्स के लिए Good news

WhatsApp में नया बदलाव, नए साल में यूजर्स के लिए Good news - WhatsApp working to reduce strain on users eyes, likely to launch redesigned dark mode for web
WhatsApp यूजर्स के लिए नए साल में एक अच्छी खबर आने वाली है। WhatsApp अपने डिजाइन को बदलने वाला है। यूजर्स की आंखों की सुरक्षा को देखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है। इस फीचर से यूजर्स की आंखों पर कम दबाव पड़ेगा। WhatsApp ने 2020 में वेब वर्जन के लिए डार्क मोड लॉन्च किया था।

अब कंपनी नया कलर स्कीम और डार्क थीम के साथ नई डिजाइन वाला साइडबार लॉन्च करने जा रही है। WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है।

खबरों के अनुसार नए फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन पर हो रही है। नए साइडबार को लेकर कहा जा रहा है कि इससे मैसेजिंग का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा।

WhatsApp  का यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो लाइय में वेब वर्जन का प्रयोग करते हैं। हालांकि इसे लेकर WhatsApp की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे लेकर  WhatsApp  हाल ही में यूजर्स को एचडी में फोटो और वीडियो भेजने की अनुमति देने के साथ-साथ गायब होने वाले वॉयस मैसेज फीचर भी पेश किया था।
ये भी पढ़ें
आडवाणी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में लाने का इंतजाम करे CM योगी, वेदांती ने की मांग