शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp new feature
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (10:00 IST)

WhatsApp के नए फीचर से दुगुना हो जाएगा वीडियो देखने का मजा

WhatsApp के नए फीचर से दुगुना हो जाएगा वीडियो देखने का मजा - whatsapp new feature
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर ला रहा है। WhatsApp वेब वर्जन के लिए नया फीचर लेकर आया है।
 
WhatsApp के इस नए फीचर का नाम Picture in Picture (पिक्चर इन पिक्चर या PiP) मोड है।
 
WABetaInfo के ट्वीट के अनुसार WhatsApp यूजर्स किसी भी यूजर से बात करते हुए भी एप पर शेयर वीडियो को देख सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड फोन के लिए इसी महीने पेश किया गया था और अब इसे Web के लिए रोलआउट किया गया है।
 
इस फीचर से WhatsApp पर आपके वीडियो देखने का अंदाज बदल जाएगा। इससे WhatsApp Web यूज़र्स इंस्टाग्राम या यूट्यूब वीडियो को तो चैट में मौजूद रहकर भी वीडियो देख सकते हैं।
 
इस नए फीचर का लाभ यह होगा कि अगर आपने डेस्कटॉप पर WhatsApp खोला है और आपके पास कोई वीडियो आता है तो आप WhatsApp से बाहर जाए बगैर वहीं पर उस वीडियो को देख सकते है। इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन 0.3.1846 होना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp इसको फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्ट्रीमएबल पर होस्ट वीडियो के लिए टेस्ट कर रही था, लेकिन कंपनी ने इसे शेयर वीडियो के लिए रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें
शिवराज के बयान पर दिग्विजय का तंज, कमजोर हो चुका है टाइगर, गिर चुके हैं दांत और नाखून