नए साल पर Whatsapp और Facebook यूजर्स को मिलने वाला है यह नया तोहफा
सबुक भी अब अपनी डिजिटल करेंसी लाने जा रहा है। बिटक्वाइन और क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता को देखकर फेसबुक यह कदम उठाने जा रहा है। एशिया में Whatsapp के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में होने वाले छोटे-मोटे पेमेंट्स को देखते हुए फेसबुक ने इसे तैयार किया है। खबरों के अनुसार फेसबुक ने इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि नए साल पर फेसबुक और Whatsapp यूजर्स को इस नई करेंसी का तोहफा मिल सकता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार Facebook की डिजिटल करेंसी का नाम 'स्टेबलक्वाइन' हो सकता है। Facebook की डिजिटल करेंसी डॉलर से जुड़ी होगी।
रिपोर्ट के अनुसार बिटक्वाइन जैसी अन्य डिजिटल करेंसी की तुलना में फेसबुक की करेंसी ज्यादा स्थिर होगी। रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स फेसबुक की नई करेंसी के जरिए Whatsapp से भी लेन-देन कर सकेंगे।
Whatsapp का मालिकाना हक क्योंकि अब फेसबुक के ही पास है, तो इस करेंसी का इस्तेमाल Whatsapp से जूड़े यूजर्स भी कर सकेंगे।