रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp group admin setting
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जुलाई 2018 (16:35 IST)

Whatsapp ग्रुप एडमिन हैं तो आप चाहेंगे वही करेगा मैसेज, ऐसे करें सेटिंग

Whatsapp ग्रुप एडमिन हैं तो आप चाहेंगे वही करेगा मैसेज, ऐसे करें सेटिंग - whatsapp group admin setting
व्हाट्‍सएप ने ग्रुप एडमिन के लिए नया फीचर लांच कर दिया है। अगर आप व्हाट्‍सएप पर ग्रुप एडमिन हैं तो आप यह तय कर सकते हैं कि आपके ग्रुप में कौन मैसेज कर सकता है। आपकी इजाजत के बिना ग्रुप में कोई मैसेज नहीं कर पाएगा।
 
आपको इसके लिए अपने ग्रुप में सेटिंग को बदलना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्‍सएप को अपडेट करना होगा। इस प्रक्रिया से आप ये सेटिंग कर सकते हैं-
 
- जिस ग्रुप के एडमिन हैं उस ग्रुप को ओपन करें और Group Setting में जाएं। 
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको Group Edit Info, Send Message और Edit Group Admins का विकल्प मिलेगा।
 - Edit Group के विकल्प पर जाकर यह तय कर सकते हैं कि ग्रुप डिस्क्रिप्शन कौन बदल सकता है।
- इसी तरह Send Message पर जाकर आप सेट कर सकते हैं कि ग्रुप में कौन-सा मेंबर मैसेज भेज सकता है। 
 
इससे आपको यह सुविधा मिल सकेगी कि आपके ग्रुप में आपके बिना परमिशन के कोई मैसेज नहीं कर पाएगा।