शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. whatsapp
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (00:46 IST)

30 लाख अकाउंट्‍स को Whatsapp ने किया बैन

30 लाख अकाउंट्‍स को Whatsapp ने किया बैन | whatsapp
Whatsapp ने 30 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्‍स पर रोक लगा दी है। कंपनी को 16 जून से 31 जुलाई के बीच 594 शिकायतों से जुड़ी रिपोर्ट मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए उसने यह कदम उठाया। व्हाट्स ऐप ने अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

 
मंगलवार को जारी ताजा रिपोर्ट में Whatsapp ने कहा कि 16 जून से 31 जुलाई के दौरान 3,027,000 भारतीय खातों पर रोक लगाई गई है। व्हाट्स ऐप ने इससे पहले कहा था कि जिन खातों पर रोक लगाई गई उनमें से 95 प्रतिशत से अधिक खातों पर रोक उनके द्वारा थोक संदेशों का अनधिकृत इसतेमाल किए जाने के कारण लगाई गई। वैश्विक स्तर पर Whatsapp अपने मंच के दुरुपयोग पर औसतन हर महीने 80 लाख खातों पर रोक लगाता है।
ये भी पढ़ें
बाइडन बोले, अफगानिस्तान छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, मिशन कामयाब