शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Microsoft to roll out Windows 11 from October 5
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (22:57 IST)

5 अक्टूबर से मिलेगा Microsoft Windows 11, इन यूजर्स को मिलेगा फ्री अपडेट

5 अक्टूबर से मिलेगा Microsoft Windows 11,  इन यूजर्स को मिलेगा फ्री अपडेट - Microsoft to roll out Windows 11 from October 5
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 का रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर को Windows 11 रिलीज किया जाएगा।

Windows 11 एक फ्री अपग्रेड है और Windows 10 यूजर्स इसे फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। Windows 11 में नया स्टार्ट मीनू और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स हैं। 
 
यह ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’, सॉफ्टवेयर ‘विंडोज 10’ के बाद का संस्करण होगा जिसे कम्पनी ने 2015 में पेश किया था। 
 
माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने Windows 10 से काफी कुछ सीखा है और इसलिए Windows 11 में बेहतरीन अनुभव दिया गया है। 5 अक्टूबर के बाद कभी भी आपको इसके लिए नोटिफिकेशन आ सकता है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 1 दिन में फिर हुआ 1 करोड़ से ज्यादा का टीकाकरण