गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. whats app announces new voice note status feature
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (14:45 IST)

अब WhatsApp Status डालना होगा और भी मजेदार, जानिए नए फीचर के बारे में

whats app voice note feature
WhatsApp, Instagram, Facebook और Snapchat जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स स्टेटस के रूप में सिर्फ पिक्चर, वीडियो और टेक्स्ट ही अपलोड कर सकते हैं। लेकिन, WhatsApp जल्द ही एक अन्य फीचर आने वाला है, जिसके चलते WhatsApp Status पर Voice Note भी डाले जा सकेंगे। 
 
WhatsApp के नया Voice Status फीचर की मदद से यूजर्स जल्दी से ऑडियो रिकॉर्ड करके उसे अपने Status पर शेयर कर पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे WhatsApp messages पर शेयर किए जाते हैं। जल्दी से किसी चीज के बारे में जानकारी फॉरवर्ड करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह फीचर बहुत जरूरी साबित होने वाला है।
 
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है।
 
कहा जा सकता है कि वॉइस स्टेटस अपलोड करने के लिए एक डेडिकेटेड टैब दिया जाएगा, जो कि टेक्स्ट टैब के ठीक ऊपर होगा। वॉइस स्टेटस की प्राइवेसी भी पिक्चर, टेक्स्ट और वीडियो अपडेट्स जैसी ही होगी। इसका मतलब जिन लोगों को आपने अपना स्टेटस देखने की परमिशन नहीं दी है, वे आपका वॉइस स्टेटस भी नहीं देख पाएंगे। इस फीचर को बीटा यूजर्स तक पहुंचने में 2 से 3 महीनों का समय लगेगा। 
 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का वीडियो गलत संदर्भ में दिखाया था, याचिका पर सुनवाई के लिए न्यायालय सहमत