• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Vodafone, mobile number
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (19:14 IST)

ओटीपी कोड से बिना नंबर बताए होगा मोबाइल चार्ज

ओटीपी कोड से बिना नंबर बताए होगा मोबाइल चार्ज - Vodafone, mobile number
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने ग्रामीण इलाकों में रिचार्ज करते समय अपना मोबाइल नंबर देने में झिझकने वाली महिलाओं की आशंका को देखते हुए अब उत्तरप्रदेश पश्चिम तथा उत्तराखंड में 'वोडाफोन सखी' सेवा की शुरुआत की है, जिससे इन महिलाओं को अब रिचार्ज के समय अपने नंबर नहीं देने पड़ेंगे।
   
   
कंपनी के मुताबिक वोडाफोन सखी सेवा का उपयोग करके महिलाएं  बिना अपना नंबर साझा किए अब ओटीपी कोड के जरिए रिचार्ज करा सकती हैं। यह ओटीपी कोड 24 घंटे की अवधि तक सभी रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।  
        
इस पहल की घोषणा करते हुए कंपनी में यूपी वेस्ट तथा उत्तराखंड के बिजनेस हेड दिलीप कुमार गंता ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि मोबाइल के इस्तेमाल करने के दौरान ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सामाजिक आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 
 
ये महिलाएं सुरक्षा की दृष्टि से अपना मोबाइल नंबर किसी से शेयर करने में झिझकती हैं। वे बातचीत के लिए इनकमिंग कॉल और रिचार्ज कराने के लिए परिवार पर निर्भर होती हैं। 'वोडाफोन सखी' इन महिलाओं को उनकी मर्जी के मुताबिक मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट देने की कोशिश है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में शुमार हुआ दिल्ली एयरपोर्ट