गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Samsung Android 15 One UI 7 Update
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (19:15 IST)

Samsung यूजर्स के लिए आई Good news, फोन चलाने का बदलेगा अंदाज

Samsung यूजर्स के लिए आई Good news, फोन चलाने का बदलेगा अंदाज - Samsung Android 15 One UI 7 Update
samsung one ui 7.0 News : Samsung यूजर्स को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। वह अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जल्द Android 15 पर आधारित One UI 7 अपडेट रिलीज करने वाला है। इससे यूजर्स का फोन चलाने का अंदाज बदलने वाला है। Samsung लेटेस्ट सॉप्टवेयर अपडेट को सबसे पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जारी करता है। स्टेबल अपडेट से पहले कंपनी बीटा अपडेट रिलीज करती है।
Samsung ने कुछ समय पहले ही Galaxy S24 सीरीज के लिए One UI 7 का पांचवां बीटा वर्जन जारी किया है। इसके साथ ही कंपनी ने सैमसंग कम्युनिटी मॉडरेटर में भी इसके रोलआउट को लेकर हिंट दिए हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज कर सकता है।

सैमसंग ने पिछले वर्ष के फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए पांचवां बीटा अपडेट जारी कर दिया है। इसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी जल्द ही एंड्राइड 15 वाले इस अपडेट को अपने पुराने स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर चुका है। वनप्लस और नथिंग जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन के लिए पहले ही एंड्रॉइड 15 को रोल आउट चुकी है।