गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore businessman Anil Jain committed suicide in his office
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (19:33 IST)

इंदौर में कारोबारी अनिल जैन ने ऑफिस में किया सुसाइड, मेट्रो प्रोजेक्‍ट से जुड़े थे, क्‍या है आत्‍महत्‍या की वजह?

Anil Jain
इंदौर में एक बड़े कारोबारी अनिल जैन ने अपनी फैक्ट्री के ऑफिस में आत्‍महत्‍या कर ली। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से डिप्रेशन में थे। जानकारी सामने आई है कि वे इंदौर के रेलवे प्रोजेक्‍ट के लिए मॉल सप्‍लाय कर रहे थे। जब कर्मचारियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से परिवार को लेकर तनाव में थे, साथ ही कुछ पारिवारिक समस्याओं की बात भी सामने आई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना बाणगंगा इलाके में बुधवार रात की है। पुलिस ने बताया कि मधुंचल रोलिंग फैक्ट्री के मालिक अनिल (65) पुत्र नंदकिशोर जैन, निवासी कंचन बाग बुधवार रात फैक्ट्री पहुंचे थे। करीब 11 बजे उन्हें ऑफिस में फंदे से लटका पाया गया। कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें अरविंदो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मेट्रो प्रोजेक्‍ट से जुडे थे जैन : अनिल जैन इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए माल की सप्लाई करते थे। इसके अलावा, उनका व्यापार कई बड़ी कंपनियों के साथ भी चलता था। अनिल का नाम इंदौर के बड़े कारोबारियों में शुमार था। पुलिस के मुताबिक अभी तक परिवार के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वह तनाव में थे।

डिप्रेशन में थे अनिल जैन : जानकारी के मुताबिक अनिल का एक बेटा है, जिसकी कुछ समय पहले शादी हुई थी। बहू को लेकर परिवार में आपसी विवाद चल रहा था, जिससे वह डिप्रेशन में रहते थे। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अनिल जैन, कंपनी के एमडी थे। जबकि कमलेश जैन और राहुल जैन डायरेक्टर हैं। ये कंपनी 1992 से स्टीम निर्माण का काम कर रही है।
Edited By: Navin Rangiyal