• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. reliance jio to hike tariff rates from december 1 check the new rate of jio plans
Written By
Last Modified: रविवार, 28 नवंबर 2021 (19:52 IST)

एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद जियो ने बढ़ाए टैरिफ के दाम, 1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें, इंडस्ट्री में सबसे कम रेट का दावा

एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद जियो ने बढ़ाए टैरिफ के दाम, 1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें, इंडस्ट्री में सबसे कम रेट का दावा - reliance jio to hike tariff rates from december 1 check the new rate of jio plans
नई दिल्ली। एयरटेल और वोडा आइडिया के बाद टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। जियो ने आज नए अनलिमिटेड प्लान्स की घोषणा की। नए प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट्स अब भी इंडस्ट्री में सबसे कम हैं। 
 
जियो के विभिन्न प्लान्स में 31 रुपए से लेकर 480 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपए के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपए होगी।

अनलिमिटेड प्लान्स का 129 रुपए वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपए में मिलेगा। जाहिर तौर पर एक वर्ष की वैलिडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपए में मिलता था। अब इसके लिए ग्राहक को 2879 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 
 
रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स के रेट भी बढ़े हैं। 6 जीबी वाले 51 रुपए के प्लान के लिए अब 61 रुपए और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपए लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपए महंगा होकर 301 रुपए का हो गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना पर LIVE अपडेट : वैक्सीन पर भारी पड़ेगा कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट? AIIMS डायरेक्टर के बयान से बढ़ा डर