Airtel यूजर्स को बड़ा झटका, महंगे हुए प्रीपेड प्लान...
देश की दिग्गज टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बड़ा बदलाव किया है। इसे यूजर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस बदलाव के बाद पहले के मुकाबले अब सभी प्रीपेड प्लान महंगे हो जाएंगे।
खबरों के अनुसार, एयरटेल ने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बड़ा बदलाव कर डाला है। कंपनी की तरफ से जारी की गई नई रेट लिस्ट में शुरुआत के प्लान पर 20 रुपए बढ़ाए गए हैं यानी की 79 रुपए का शुरुआती प्लान अब 99 रुपए में मिलने वाला है। कंपनी ने अपने सभी प्लांस की कीमतों को रिवाइज कर दिया है। कहा जा रहा है नई कीमतें 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी।
दरअसल, एयरटेल को मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक ARPU- एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को 200 रुपए तक ले जाना है, बीती तिमाही में एयरटेल का ARPU गिरा था, जिसे देखते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया गया। कंपनी का ARPU 166 रुपए से घटकर 145 रुपए पर आ गया था। कंपनी को रेवेन्यू में भी नुकसान हुआ था।