मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Rail passenger tickets
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (09:30 IST)

लंबी लाइनों में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, 1 नवंबर से रेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

लंबी लाइनों में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, 1 नवंबर से रेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा - Rail passenger tickets
अब अनारक्षित टिकट के लिए आपको स्टेशन में लंबी लाइनों में धक्के खाने की आवश्यकता नहीं होगी। 1 नवंबर से पूरे देश में रेलवे के जनरल टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे यात्री अपने मोबाइल फोन से लंबी दूरी की ट्रेन में रेलवे के अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) से इस तरह के टिकट खरीद सकेंगे।



इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट और मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) भी लिए जा सकेंगे। चार साल पहले मुंबई से इसकी शुरुआत की गई थी। मुंबई के बाद यह योजना दिल्ली-पलवल और चेन्नई में शुरू हुई थी।

ऐप से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट : इस ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद आइकन यात्री को टिकट बुकिंग के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना होगा। एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्री सफर कर सकेंगे। किस स्टेशन से चलना और किस स्टेशन पर उतरना है, इससे जुड़ा जीपीएस संदेश टिकट बुकिंग के बाद आएगा। टिकट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम आदि से किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
आठ मिनट में आपको घर बैठे मिल सकेगी डॉक्टरी सलाह