आठ मिनट में आपको घर बैठे मिल सकेगी डॉक्टरी सलाह
नई दिल्ली। ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श प्रदान वाले प्लेटफॉर्म डॉक्सऐप पर अब आठ मिनट में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया ला सकता है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि डिजिटल युग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं रह गई है। उसके ऐप पर पूरे देश में कहीं भी घर बैठे बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है और विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।
उसने कहा कि अब तक उसके प्लेटफॉर्म पर 10 लाख परामर्श पूरे हो चुके हैं और रोजाना 3000 से ज्यादा मरीज़ डॉक्सऐप की मदद से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले रहे हैं। उसने कहा कि उसके उपयोगकर्ताओं में 50 फीसदी लोग मंझोले और छोटे शहरों के हैं। उसके प्लेटफॉर्म पर तीन हजार विशेषज्ञ चिकित्सक भी जुड़े हुए हैं। अब यह ऐप हिन्दी में भी है। (वार्ता)