1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Paytm launches new tool to find COVID-19 vaccine slots
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 6 मई 2021 (17:30 IST)

कोरोना वैक्सीन स्लॉट के बारे में बताएगा Paytm, शुरू की नई सुविधा

नई दिल्ली। ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने टीकाकरण के स्लॉट की उपलब्धता का पता लगाने में लोगों की मदद करने के लिए गुरुवार को 'कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर' सुविधा शुरू की। कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर पेटीएम के मिनी ऐप स्टोर में मिलेगा।
 
इस प्लेटफॉर्म से लोगों को किसी एक तारीख को टीकाकरण के स्लॉट की उपलब्धता का पता लगाने में मदद मिलेगी। लोग अपने आयु वर्ग (18 से ज्यादा या 45 से ज्यादा) के साथ अलग-अलग पिन कोड या जिले की जानकारी डालकर स्लॉट की उपलब्धता का पता लगा सकते हैं।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आने वाले दिनों में स्लॉट खाली न होने की स्थिति में यूजर्स स्लॉट के खाली होने पर पेटीएम से रियल-टाइम अलर्ट पाने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
 
इसमें कहा गया कि स्वचालित प्रक्रिया से नए स्लॉट का पता लगाने के लिए बार-बार प्लेटफॉर्म को रीफ्रेश करने का झंझट कम हो जाता है। यह डेटा रियल-टाइम के आधार पर कोविन एपीआई से लिया जाता है जहां टीका लेने के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
केंद्र से रोजाना अगर 700 मी. टन ऑक्सीजन मिले तो हम किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने देंगे : अरविंद केजरीवाल