मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Oppo A17k quietly debuts in India as a cheaper version of the A17
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (19:46 IST)

Oppo ने चुपचाप लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन A17k, 5,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Oppo ने चुपचाप लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन  A17k, 5,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स - Oppo A17k quietly debuts in India as a cheaper version of the A17
स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना धमाकेदार स्मार्टफोन  A17k भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की भारत में कीमत 10,499 रुपए है। इस कीमत में आपको 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट वाला हैंडसेट मिलेगा। हालांकि इसे microSD card के सपोर्ट से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है, जो 10 वॉट को सपोर्ट कर दी है। यह स्मार्टफोन Navy Blue और Gold दो रंगों में मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.56 इंच का  full-HD+ display 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। Oppo A17k को water resistance में IPX4 की रेटिंग मिली हुई है।

स्मार्टफोन में आपको side-mounted फिंगरप्रिंट भी मिलेगा। octa-core MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Wi-Fi 802.11a/b/g/n, Bluetooth v5.3, GPS/ A-GPS, Glonass, Beidou, micro USB port और 3.5mm audio jack जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं। रेडमी 10 प्राइम, रियलमी नारजो 50 और मोटो E32 जैसे स्मार्टफोन से इसकी टक्कर भारतीय बाजार में होगी। स्मार्टफोन एंड्राइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता।