बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Karandeep Anand
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (11:57 IST)

भारतीय मूल के करनदीप आनंद को मिली Facebook के 'वर्कप्लेस' की कमान

भारतीय मूल के करनदीप आनंद को मिली Facebook के 'वर्कप्लेस' की कमान - Karandeep Anand
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के कारोबारी संवाद टूल ‘वर्कप्लेस’ की कमान भारतीय मूल के करनदीप आनंद को सौंपी गई है। आनंद पहले से फेसबुक में वरिष्ठ कार्यकारी पद पर कार्यरत हैं।


सीएनबीसी की खबर के अनुसार कंपनी ने आनंद के नाम की घोषणा की है। आनंद चार साल से फेसबुक में कार्यरत हैं। उससे पहले वे 15 साल माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके हैं।

आनंद, कंपनी के उपाध्यक्ष जूलियन कोडोरनियो के साथ काम करेंगे। वर्कप्लेस, फेसबुक की कंपनियों और कारोबारों को संवाद सुविधा देने वाली अलग इकाई है।
ये भी पढ़ें
रुपए में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स चढ़ा