शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. jio started 4G service in hemkund sahib Uttarakhand
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (14:09 IST)

रिलायंस जियो ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा क्षेत्र के लिए शुरू की 4G सर्विस

रिलायंस जियो ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा क्षेत्र के लिए शुरू की 4G सर्विस - jio started 4G service in hemkund sahib Uttarakhand
देहरादून। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने श्री हेमकुंड साहिब (Sri Hemkund Sahib) में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड के चमोली जिले के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में 13650 फुट की उंचाई पर स्थित सिख समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में रिलायंस जियो ने 4G सेवाएं शुरू कर दी हैं। श्री हेमकुंड साहिब तक 4जी नेटवर्क पहुंचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है।
 
गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में, जियो के 4जी नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में यह दो महत्वपूर्ण पड़ाव हैं, जहां श्रद्धालु रुकते हैं। यात्रा क्षेत्र में वॉइस के साथ वीडियो कॉलिंग भी आसान हो सकेगी। 4जी नेटवर्क की तेज स्पीड के कारण से आसपास के टूरिस्ट और धार्मिक स्थलों की जानकारी भी सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होगी, जिससे देवभूमि में टूरिस्ट इंडस्ट्री को बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
देशभर के जो भी जियो यूजर्स श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे। वे अपने परिवारों से डिजिटल वॉइस कॉलिंग के साथ साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ पाएंगे। जियो के 4जी नेटवर्क पर हाईस्पीड इंटरनेट सर्फिंग भी अब आसान होगी। स्थानीय नागरिक और छोटे व्यापरियों को भी जियो की 4जी सर्विस से काफी उम्मीदें हैं। स्थानीय नेटवर्क मजबूत होने से आपसी संपर्क और स्थानीय व्यापार भी बढ़ेगा। 
पिछले साल इंडस्ट्रियल समिट के दौरान राज्य सरकार और रिलायंस जियो के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसके अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड के समस्त धार्मिक स्थलों तक जियो अपना विश्वस्तरीय 4जी नेटवर्क पहुंचा रहा है। उत्तराखंड के दूरस्त और दुर्गम क्षेत्रों तक जियो अपने नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रहा है ताकि उत्तराखंड देवभूमि में दूरसंचार व 4जी इंटरनेट की मदद से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल सके।
उत्तराखंड में अपने 4जी नेटवर्क के दम पर जियो हर महीने बड़ी संख्या में ग्राहकों को जोड़ रहा है। गांवों और छोटे शहरों में रिलायंस जियो की पैठ बनाने में जियोफोन बेहद कारगर साबित हो रहा है। इसी के दम पर देश में पहली बार रिलायंस जियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में नंबर वन की पोजीशन हासिल की है। 
 
हाल ही में उत्तराखंड के7 शहरों में रिलायंस जियो ने जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू की हैं। इनमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, रूद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर शामिल हैं।

एक लाख से अधिक घर उत्तराखंड में जियोफाइबर से जुड़ चुके हैं। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी जल्द ही जियो फाइबर सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। कोविड महामारी के दौरान जियोफाइबर ने हजारों परिवारों को आपस में जोड़े रखा। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस, वर्क फ्रॉम होम जैसे कामों को भी जियो फाइबर ने आसान बनाया है।
ये भी पढ़ें
LoC के गांवों से उठती बंकरों की मांग, पाक गोलीबारी में जा रही हैं जानें