• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio again added maximum number of customers in Madhya Pradesh-Chhattisgarh circle in January 2024
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (12:28 IST)

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्कल में Jio ने जनवरी 2024 में फिर जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक

जियो के ग्राहकों की संख्या 4.2 करोड़ से अधिक

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्कल में Jio ने जनवरी 2024 में फिर जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक - Jio again added maximum number of customers in Madhya Pradesh-Chhattisgarh circle in January 2024
Jio True 5G Service : टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। जनवरी 2024 की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MP-CG) सर्कल में जियो (Jio) का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.8 करोड़ मोबाइल ग्राहक है।

 
जियो के ग्राहकों की संख्या 4.2 करोड़ से अधिक : वहीं वायरलाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 16.2 लाख है। इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 4.2 करोड़ से अधिक हो चुकी है, वहीं जियो फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहक 7.4 लाख से ज्यादा है। ट्राई की रिपोर्ट के आंकड़ो पर गौर करें तो दिसंबर 2023 में जियो के मोबाइल उपभोक्ता की संख्या 4.18 करोड़ थी तो वहीं जनवरी 2024 में यहीं संख्या बढ़कर 4.23 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।

 
मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 56.9 फीसदी तक पहुंचा : जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 56.9 फीसदी तक पहुंचा तो वहीं ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 45.9 से ज्यादा है।

 
एमपी-छग में जियो की ट्रू 5जी सर्विस 86 जिले और 645 कस्बों में मौजूद : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिले और 645 कस्बों में मौजूद है। जियो के दोनों प्रदेश में 10 हजार से अधिक मोबाइल टावर है, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 3 गुना से भी ज्यादा है।
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : बिहार के जमुई में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस और राजद ने देश का नाम खराब किया