गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. How arvind kejriwal in spending time in tihar jail
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (12:24 IST)

तिहाड़ जेल में कैसे कट रहे हैं केजरीवाल के दिन?

kejriwal in jail
arvind kejriwal in tihar jail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की अपनी कोठरी में अपना ज्यादातर वक्त ध्यान लगाने, किताबें पढ़ने और योग करने में बिता रहे हैं।
 
एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद देश के पहले मौजूदा मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ की जेल संख्या 2 के जनरल वार्ड संख्या तीन में 14 फुट लंबी और आठ फुट चौड़ी कोठरी में रखा गया है। उन्हें आबकारी नीति मामले में एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तिहाड़ जेल लाया गया था।
 
जेल के सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल दिन में ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हैं और योग करते हैं तथा हर दिन दो बार ध्यान लगाते हैं। वह हर दिन सुबह और शाम करीब डेढ़ घंटे योग करते हैं और ध्यान लगाते हैं।
 
जेल में उन्हें जो किताबें उपलब्ध कराई गई है उनमें हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड शामिल हैं। उन्हें अक्सर अपनी कोठरी में कुर्सी पर बैठकर इन किताबों को पढ़ते और कुछ लिखते हुए देखा जाता है।
 
जेल के एक अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल कैदियों के लिए बने पुस्तकालय में उपलब्ध किताबें भी पढ़ सकते हैं। लेकिन अभी उन्होंने कोई और किताब नहीं मांगी है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्कल में Jio ने जनवरी 2024 में फिर जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक